IND versus Anger: आयरलैंड के खिलाफ 0-2 से सीरीज नाम करने में कामयाब रही टीम इंडिया, तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ
ND versus Anger third T20I: भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही.
IND versus Anger T20 Series: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इस तरह भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. दरअसल, भारत-आयरलैंड तीसरे टी20 मुकाबले दिन डबलिन में लगातार बारिश होती रही. जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही.
लगातार बारिश के बाद रद्द करना पड़ा मैच...
इस दौरान अंपायरों ने स्थानीय समयनुसार 5.45 मिनट पर ग्राउंड का निरीक्षण किया. जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला किया गया. दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण अंपायरों ने तकरीबन 10.30 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया.
भारत ने अपने नाम किया सीरीज...
भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने मेजबान आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से हराया था. जसप्रीत बुमराह की अगुावई वाली टीम इंडिया को 2 रनों से जीत मिली थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान आयरलैंड को 33 रनों से हराया. इस तरह 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने आयरलैंड को हराया. जबकि तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत ने पहले दो मैच जीत लिए थे इसलिए वह सीरीज को 2-0 से नाम करने में कामयाब रहा. भारत के लिए इस सीरीज में कई सारे पॉजिटिव रहे उनमें सबसे अहम जसप्रीत बुमराह का फिट होकर वापसी करना है. इसके अलावा भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दिया. रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ मैच का खिताब नाम करने में कामयाब रहे. प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भी भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ. अब भारतीय टीम सीधे 2 सितंबर को एशिया कप के मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. तब तक बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
भारत और ऑयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. टीम इंडिया पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बना चुकी है. लेकिन आखिरी टी20 मैच में भी जीत दर्ज कर टीम इंडिया की नज़रें क्लीन स्वीप करने पर होंगी. इस बात को लेकर हालांकि सवाल कायम हैं कि क्या कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जिन्हें पहले दो टी20 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर ऐसा होता है तो फिर भारत की ओर से इस सीरीज में तीसरा डेब्यू देखने को मिल सकता है.
भारत ने इस दौरे पर उन खिलाड़ियों को भेजा है जो कि आईपीएल में पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. 2023 आईपीएल के हीरो रिंकू सिंह को भी इस सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू सिंह ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और वह अपने दूसरे टी20 मुकाबले में ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नाम करने में कामयाब रहे. तीसरे मैच में भी रिंकू से भारत को एक और अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी.
इस सीरीज के दौरान अब तक जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका नहीं मिला है. जितेश शर्मा ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. कप्तान बुमराह आखिरी टी20 मुकाबले में जितेश शर्मा को जरूर मौका देना चाहेंगे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल से भी इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. संजू सैमसन के लिए भी यह मुकाबला खुद को साबित करने का आखिरी मौका साबित हो सकता है.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शादाब अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इनमें से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.
Comments
Post a Comment